आर्य युवा आत्मनिर्भर योजना 2025-26 के अंतर्गत संस्कृत एवं वैदिक धर्म के अध्ययन का अनुलग्नक
(इसे योजना के मुख्य पत्र के साथ पढ़ें)
यह पत्र आगामी वर्ष में आर्य युवक आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत संस्कृत और वैदिक धर्म के अध्ययन के लिए विशेष अनुलग्नक (Annexure) है। यह उन आर्य युवक-युवतियों के लिए है जिनका ध्येय संस्कृत भाषा, भारतीय संस्कृति और वैदिक धर्म की सेवा करते हुए आत्मनिर्भर होना है।
A. आपको अपनी योग्यता के विस्तार के कैसे विशेष अवसर इस योजना के अंतर्गत मिलेंगे?
B. आवेदकों की अपेक्षित योग्यता –
इस योजना में भाग लेने के लिए रुपये 25000 की सुरक्षा जमा राशि है जो चयनित प्रतिभागियों द्वारा देय है। इस योजना के अंतर्गत एक वर्ष पूर्ण करने पर आपको यह राशि लौटा दी जाएगी। इस के विषय में आप संलग्न पत्रक “आर्य युवा आत्मनिर्भर योजना से संबंधित अन्य मुख्य नियम” पढ़ें।
इस योजना के संयोजक डाक्टर राघवेंद्र जी हैं जो कि गुरुकुल एटा के स्नातक और पांडिचेरी विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में प्रोफेसर हैं। वे सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे।