आर्य युवा आत्मनिर्भर योजना – 2025-26 की घोषणा एवं उसमें भाग लेने का निमंत्रण
1. दिनचर्या
2. व्यवहार
3. परिधान एवं भोजन
4. अनुशासन
5. आराम / अवकाश
6. व्यवस्था
7. सेवा कार्य की अपेक्षा
आप अगर संस्था की आवश्यकताओं के अनुकूल अतिरिक्त सेवा कार्य करते हैं, तो आपको अतिरिक्त छूट अथवा परितोष दिया जा सकता है। यह योजना के प्रबंधन समिति पर निर्भर करेगा।
8. छात्रवृत्ति देने के नियम
उपर्युक्त नियमों का पालन न होने पर आपको पहले यथायोग्य अवसर दिया जाएगा। अगर फिर भी नियमों का पालन नहीं हुआ तो आपको इस योजना से निलंबित किया जा सकता है।
9. सुरक्षा जमा राशि के नियम
आपके द्वारा दी गई सुरक्षा राशि आपके एक वर्ष पूर्ण होने पर आपको लौटा दी जाएगी। निम्न अवस्थाओं में यह राशि पूर्ण या आंशिक, अर्थदंड के रूप में केंद्र द्वारा राखी जा सकती है।
आपको इस योजना में प्रवेश से पूर्व इन नियमों पर अपनी लिखित स्वीकृति देनी होगी। आपकी इन नियमों के पालन करने में पूरी स्वीकृति हो, तभी अपना आवेदन भरें।