आर्य युवा आत्मनिर्भर योजना – 2025-26 की घोषणा एवं उसमें भाग लेने का निमंत्रण
यह पत्र चेन्नई आर्य समाज के अंतर्गत, पुडुचेरी में वैदिक विद्या केंद्र की ओर से है। इसकी स्थापना गत वर्ष की गई है।
यह पत्र आगामी वर्ष में आर्य युवक आत्मनिर्भर योजना की घोषणा एवं निमंत्रण है। यह उन आर्य युवक-युवतियों के लिए है जो आत्मनिर्भर होते हुए आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं। और साथ-साथ, अपनी आध्यात्मिक उन्नति और वैदिक प्रचार प्रसार के मिशन के लिए भी तैयार होना चाहते हैं।
इस योजना में आपका चयन होने पर, आप आत्मनिर्भर बनते हुए अपना व्यय भी स्वयं करेंगे, और अपनी पढ़ाई का व्यय भी आपको दी जाने वाली वार्षिक रुपये 50000 छात्रवृत्ति से कर पाएंगे। वैदिक विद्या केन्द्र आपकी मेधा, तप और समर्पण के आधार पर आपको यह सहयोग देगा।
इस योजना में दो प्रकल्प हैं, एक सामान्य प्रकल्प उन प्रतिभागियों के लिए हैं जो किसी भी विषय में अध्ययन करना चाहते हैं। दूसरा प्रकल्प विशेष उनके लिए हैं जो संस्कृत, भारतीय संस्कृति और वैदिक अध्ययन करना चाहते हैं। दूसरे प्रकल्प में योग्यता विस्तार के अवसर और अपेक्षित योग्यता के कुछ विशेष बिन्दु हैं जिन्हें पत्र के अंत में संलग्न किया गया है। शेष सारे नियम/ बिन्दु दोनों प्रकल्पों में समान है।
इस पत्र में उपर्युक्त योजना से संबंधित मुख्य बिन्दु दिए गए हैं, जो कि इस प्रकार हैं :-
A. आपको अपनी योग्यता के विस्तार के कैसे अवसर इस योजना के अंतर्गत मिलेंगे?
आप दो तरह से अपनी आगे की पढ़ाई कर सकते हैं। दोनों ही विकल्पों में आपका आवास केंद्र के परिसर में होगा।
केंद्र की ओर से मौलिक प्रशिक्षण (सभी प्रतिभागियों के लिए अनिवार्य*)
आप इस एक वर्ष में अपना एवं पढ़ाई का व्यय स्वयं तो उठायेंगे ही, पर आगे की पढ़ाई के लिए भी रुपये 35000 तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं।
B. इस योजना के प्रतिभागियों को ध्यान रखने योग्य मुख्य नियम क्या हैं?
साथ में केंद्र की ओर से ऐसे अनेक प्रशिक्षण के विकल्प दिए जाएंगे जिसका आप चयन कर सकते हैं और उसका भुगतान आपको दिए जाने वाली छात्रवृत्ति से कर सकते हैं। (उदाहरण अलग अलग ऑनलाइन क्लासेस, ड्राइविंग क्लासेस, अलग अलग डिप्लोमा इत्यादि)। अगर आप ऑनलाइन कोर्स कर रहे हैं तो आपको कंप्युटर, इंटरनेट इत्यादि की सुविधा संस्था की ओर से न्यूनतम मूल्य पर दी जाएगी, जिसका भुगतान आप छात्रवृत्ति से कर सकते हैं।
C. आवेदकों की अपेक्षित योग्यता एवं मुख्य तिथियाँ – अपेक्षित योग्यता –
मुख्य तिथियाँ एवं सुरक्षा जमा राशि
आपको अपना आवेदन निम्न लिंक पर भरना होगा। आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तिथि 30 जून है। आवेदकों के चयन की प्रक्रिया आवेदन मिलने के साथ-साथ प्रारंभ हो जाएगी ताकि चयनित प्रतिभागियों को कोर्सेस इत्यादि में प्रवेश लेने का पर्याप्त समय मिल सके। इस लिए आवेदक अपने आवेदन के लिए आखिरी दिन की प्रतीक्षा न करें। यह प्रोग्राम 15 अगस्त 2025 से अथवा कोर्स आरम्भ होने की कोई तिथि अगर 15 अगस्त से पूर्व निर्धारित की गई, तो उस तिथि से प्रारंभ हो जाएगा। यानि सभी चयनित आवेदकों को 15 अगस्त 2025 से पूर्व वैदिक विद्या केंद्र में उपस्थित होना होगा।
इस योजना में भाग लेने के लिए रुपये 15000 की सुरक्षा जमा राशि है जो चयनित प्रतिभागियों द्वारा देय है। इस योजना के अंतर्गत एक वर्ष पूर्ण करने पर आपको यह राशि लौटा दी जाएगी। इस के विषय में आप संलग्न पत्रक “आर्य युवा आत्मनिर्भर योजना से संबंधित अन्य मुख्य नियम” पढ़ें।
प्लेसमेंट : जो प्रतिभागी इस योजना के अंतर्गत
जो प्रतिभागी इस योजना में रुचि रखते हैं और इस योजना के विषय में अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वे निम्न ईमेल ayay.vvk@davchennai.org अथवा फोन 91764 10164 पर (प्रतिदिन सायं 4 से 5 बजे) संपर्क करें। आप अपना आवेदन हमारे website – www.vvk.davchennai.org में दे सकते हैं।
संलग्न :